दीमक कैसे भगाएं | Ghar mein dimak Na lagne ke upay | ply ko waterproof kaise karen| 100% waterproof ply
Ply ko waterproof kaise banaen
हेलो दोस्तों मैं हूं अभिषेक शर्मा मैं आपका अपने पोस्ट में स्वागत करता हूं आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने घर में दीमक को कैसे भगा सकते हैं या फिर किस तरीके से रोक सकते हैं क्योंकि सब लोग यह बताते हैं की दीमक सीलन की वजह से आता है अगर आपकी अप्लाई या बोर्ड में दीमक लगता है तो वहां सीलन की वजह से लगता है तो इसीलिए मैं आपके लिए ऐसा प्रोडक्ट लाया हूं जो आपकी अप्लाई को वाटरप्रूफ बना देगा जिससे कि आपकी प्लाई कभी भी गीली नहीं होगी और दीमक लगने के चांस 90% तक कम हो जाएंगे
जिस प्रकार चित्र में एक प्रोडक्ट दिखाई दे रहा है जिसे आप अपनी प्लाई के ऊपर अच्छे से लगा देंगे जिस तरह आप दीवार पर पेंट करते हैं जिससे आपकी अप्लाई फुल वाटरप्रूफ या फिर 90% वाटर प्रूफ हो जाएगी जिससे की प्लाई की लाइव भी बढ़ जाएगी और वह काफी समय तक चलेगा या एक छोटा सा काम है जिससे कि आप अपने घर में दीमक को भगा सकते हैं या फिर दीमक रोक सकते हैं
बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी उम्मीद करते हैं आपको मेरा यह पोस्ट काफी अच्छा लगा होगा
Comments
Post a Comment