How to avoid termites in the house | दीमक लगने से घर को कैसे बचाएं | 5 तरीकों से दीमक को भगाएं | दीमक को भगाने का सबसे आसान तरीका | कौन सी लकड़ी लगाएं कि दिमाग ना लगे
मै sharma ji interior आज आप बताऊंगा कि घर के महंगे फर्नीचर को दीमक से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय, जानिये घर में दीमक की नो एंट्री लकड़ी के फर्नीचर को अंदर से खोखला कर बना देते हैं, जिसके कारण फर्नीचर की लाइफ कम हो जाती है। लेकिन कुछ आसान से घरेलू उपायों की मदद से आप अपने फर्नीचर में लगे दीमक को खत्म कर सकते हैं या फिर कुछ ऐसे उपाय हैं जिनकी मदद से आप पहले ही दिमाग को अपने घर से दूर रख सकते हैं अक्सर लोग घर को सजाने के लिए महंगे फर्नीचर लेते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में उनमें दीमक लग जाए तो लाखों का नुकसान हो जाता है। लकड़ी के फर्नीचर को लंबे समय तक सुरक्षित रखना बेहद मुश्किल होता है। दीमक इन फर्नीचर को अंदर से खोखला कर बना देते हैं, जिसके कारण फर्नीचर की लाइफ कम हो जाती है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान से घरेलू उपायों की मदद से आप अपने फर्नीचर में लगे दीमक को खत्म कर सकते हैं और उन्हें खराब होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं घर की मिट्टी में दीमक की दवा का छिड़काव करवाएं जब भी आप अपने घर को बनवाना शुरू करते हैं तो चाहे कोई भी मिट्