Fevicol heatx को किस तरह अपने हाथ या सरमाइका से छुड़ाया या कैसे हटाए सकते हैं Fevicol heatx जितने भी कारपेंटर काम करते हैं और Fevicol heatx का प्रयोग करते हैं उन्हें एक प्रॉब्लम बहुत ही ज्यादा होती है जब भी वह काम को खत्म कर लेते हैं तो उसके बाद उनके हाथों में या उनके कपड़ों में Fevicol heatx लग जाता है जिसे छुड़ाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है या फिर वह छूटता ही नहीं है आज मैं आपको Fevicol heatx छुड़ाने के दो बहुत ही आसान तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने हाथ से Fevicol heatx को छुड़ा सकेंगे या हटा सकेंगे 1) Fevicol heatx को छुड़ाने या हटाने का तरीका अब से जब भी हमारे हाथ में या फिर मायके पर Fevicol heatx लग जाए तो उसे छुड़ाने के लिए आप पेंट वाला तारपीन का तेल ले सकते हैं अब इसे छुड़ाने के लिए आपको तारपीन तेल को अपने हाथ पर गिरा लेना होगा अब यह अपने आप तो नहीं छोड़ आता है आपको थोड़ा सा जिस जगह पर हीटेक्स लगा हो वहां पर रगड़ना होगा उसके बाद जब वह हल्का गरम पाते ही छोड़ने लगेगा इस तरीके से आप Fevicol heatx को अपने हाथ सेेे हटा सकते है