Ac के पंखे की जाली को कैसे सही करें हम सभी लोगों के घर में इसी तो जरूर होगा अगर ऐसी नहीं है तो यह पोस्ट आपके लिए नहीं है होता यह है जो स्प्लिट एसी होता है वह ऊपर या बाहर की तरफ उसका फोन लगा होता है फैन के आगे एक प्लास्टिक की जाली दी गई होती है जोकि कुछ समय बाद खराब हो जाती है अगर आप कोई इसे सही करना है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसमें स्टील की जाली लगवा ले जो कि काफी लंबे समय तक चलेगी और पानी से भी कोई खतरा नहीं रहेगा आपको करना यह है कि जो भी आपका कारपेंटर है उसे बुलाकर बर्फी जाली मंगवानी है उसके बाद आपको लोहे में पेच कसने वाला पेच मंगाना है फिर आपको वारसल लगाकर उस लोहे के पेज को जाली को कस देना है जैसा कि आप ऊपर चित्र में देख पा रहे हैं बस आपका फैन की सुरक्षा बढ़ गई है और यह काफी लंबे समय तक चलेगी बस दोस्तों यही थी छोटी सी जानकारी मिल करके आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद