Skip to main content

Who is good at wood and aluminum | लकड़ी और एल्यूमीनियम में कौन अच्छा है विंडो के लिए? | एल्यूमीनियम खिड़की डिजाइन |

Aluminum price | wooden window price


 
लकड़ी और एल्यूमीनियम में कौन अच्छा है

Who is good at wood and aluminum

घर बनवाते वक्त यह सवाल जरूर मन में आता होगा की लकड़ी और एलमुनियम में से कौन सा विंडो अच्छा है आज हम लोग इसी के बारे में जानेंगे कि अगर आप घर में एलमुनियम का विंडो लगाते हैं तो उसकी लाइफ क्या है और अगर लकड़ी का विंडो लगाते हैं तो उसकी लाइफ क्या है और किसको लगवाना फायदेमंद है इन सभी चीजों के बारे में आज हम लोग जानेंगे उम्मीद करते हैं आपको मेरा या पोस्ट काफी अच्छा लगेगा मैं हूं अभिषेक शर्मा मैं मैं अपनी वेबसाइट (sharmajiinteriors.com) सभी का स्वागत करता हूं

 

लकड़ी का विंडो कैसे बनता है क्या लाइफ होती है

लकड़ी का विंडो कई अलग अलग तरीके की लकड़ियों से मिलाकर बनाया जाता है जिसमें से सबसे नंबर वन पर मलेशिया की लकड़ी आती है जिसका अधिकतर हर घर में चौखट लगता है चौखट को बनवाने के लिए सबसे पहले आपको लकड़ी का सही चुनाव या सही से पूरी जानकारी लेनी पड़ती है जिसके बाद उसे आप अपने घर में लेकर आते हैं जिसके बाद उसके ऊपर काम होता है और आपका विंडो बनकर तैयार हो जाता है यह तो था विंडो किस तरह बनता है

अगर हम लोग बात करें कि विंडो की लाइफ क्या है तो मैं बता दूं अगर विंडो में दीमक नहीं लगा तो उसकी लाइफ बहुत ही ज्यादा है अगर लकड़ी में और अगर आप लकड़ी का रखरखाव बहुत ही अच्छे से रखते हैं जैसे कि उसके ऊपर पानी ना पढ़ना समय-समय पर दीमक के तेल का छिड़काव करना तब आप की लकड़ी लगभग 100 साल से ज्यादा ही चलेगी

एल्यूमीनियम की विंडो कैसे बनती है और इसकी लाइफ क्या है

एल्यूमीनियम की विंडो एल्यूमीनियम के ढांचे के आकार में एल्यूमीनियम से तैयार की जाती है इसके बहुत ही सारे फायदे भी हैं और यह बहुत ही ज्यादा लंबे समय तक चलती है एल्यूमीनियम की विंडो में कुछ ऐसी खासियत है जोकि लकड़ी के विंडो में नहीं है पर दोनों ही देखने में अलग-अलग मालूम होते हैं जो सुंदरता लकड़ी की विंडो की आती है वह सुंदरता एल्यूमीनियम की विंडो की आपको नहीं मिलेग है

एल्यूमीनियम के विंडो की लाइफ डिपेंड करता है कि वह किस तरीके से इस्तेमाल हो रही है क्योंकि एल्यूमीनियम विंडो में केवल एक ही दिक्कत आती है लगभग वह दिक्कत हर एक एल्यूमीनियम विंडो में आती है वह दिक्कत यह है कि इसके अधिकतर पेच ढीले हो जाते हैं अगर यह दिक्कत ना हो तो एलमुनियम की लाइफ सबसे ज्यादा है क्योंकि अगर इसमें पेज ढीले नहीं होंगे तो यह तो इसमें कोई भी ऐसी दिक्कत नहीं आने वाली है जिससे एल्यूमीनियम खराब हो

लकड़ी के विंडो के फायदे और एल्यूमीनियम के विंडो के फायदे व नुकसान
लकड़ी के विंडो के फायदेलकड़ी के विंडो के
नुकसान
एल्यूमीनियम के विंडो के फायदेएल्यूमीनियम के विंडो के नुकसान
लकड़ी के विंडो की मजबूती ज्यादा होती हैलकड़ी के विंडो में दीमक लगने का डर रहता हैएल्यूमीनियम के विंडो में कभी भी पानी से कोई दिक्कत नहीं आती हैएल्यूमीनियम के विंडो में कुछ समय बाद उसके पेच ढीले होने लगते हैं
अगर लकड़ी में एक बार पेच ढीला होता है तो उस जगह पर लकड़ी लगाकर दोबारा कसा जाता हैपानी और धूप से लकड़ी को बचा कर रखना पड़ता हैएल्यूमीनियम में आपको कोई भी पेंट कराने की जरूरत नहीं है वह हमेशा अच्छी रहेगीएल्यूमीनियम की विंडो में आपको वह सुंदरता नहीं मिलेगी जो की लकड़ी की विंडो में मिलती है
इसे आप समय-समय पर नया दिखाने के लिए पेंट करवा सकते हैंलकड़ी कुछ समय बाद या थोड़ी बहुत टेढ़ी-मेढ़ी होती हैएल्यूमीनियम की विंडो में कोई भी रखरखाव करने की जरूरत नहीं होती है एल्यूमीनियम में डोर बंद करने पर आवाज ज्यादा आती है
एल्यूमीनियम की विंडो और लकड़ी की विंडो में कितना खर्च आता है

एल्यूमीनियम और लकड़ी दोनों ही विंडो कि अगर खर्च की बात करें तो अगर आप एक लकड़ी का विंडो बनवाते हैं जो कि उसके पल्ले ग्रिल सीसा जाली सब कुछ तो यहां आपको लगभग कुछ ज्यादा महंगा पड़ेगा प्राइस कोई भी फिक्स नहीं है इसलिए इसे बताना उचित नहीं है

एल्यूमीनियम की बात करें तो इसमें अगर आप इसको विद मटेरियल पूरा का पूरा लगाते हैं तो यह आपको सस्ता पड़ता है एल्यूमीनियम कभी भी आपको लकड़ी जैसी सुंदरता नहीं दे पाएगी पर दिक्कत कभी-कभी यह आती है कि जैसे आपको कभी भी लकड़ी की चौखट इधर उधर करानी होती है तो वह आगे काम आ जाती है पर एलमुनियम का विंडो आगे कहीं पर भी काम नहीं आता है वह केवल एक ही बार यूज होता है उसके बाद उसमें मॉडिफिकेशन या बदलाव करने में काफी दिक्कत आती है

लकड़ी और एल्यूमीनियम में कौन अच्छा है विंडो के लिए? (Upvc vs Aluminium windows in hindi)

अगर लकड़ी और एल्यूमीनियम में से कौन सी अच्छी है विंडो की बात करें तो मैं आप सभी को बतादू वह डिपेंड करता है कि आपको किस तरीके की सुंदरता चाहिए अगर आपको सुंदरता से कोई मतलब नहीं है तो आप एल्यूमीनियम की तरफ जा सकते हैं पर अगर आप को सुंदर और देखने में अच्छा चाहिए तो आप लकड़ी की तरफ जा सकते हैं पर दोनों के लाभ और हानि आपको ऊपर देखिए लिए होंगे अगर मैं अपनी राय दूं तो मेरे हिसाब से एल्यूमीनियम का विंडो सबसे सही होता है पर डिपेंड करता है कि आप किस जगह पर उसे लगा रहे हैं का विंडो घर में बहुत ही कम यूज किया जाता है अधिकतर बिल्डिंगों और ऑफिसों में यूज किया जाता है लकड़ी का प्रयोग हर जगह होता है वह कहीं पर भी लगाई जा सकती है



बस दोस्तों यही थी पूरी जानकारी एल्यूमीनियम के विंडो और लकड़ी के विंडो के बारे में उम्मीद करते हैं आपको मेरा यह छोटा सा पोस्ट काफी अच्छा लगा होगा आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

Simple Ghar design photo | Simple house design photo | simple house design photo | घर का सिंपल डिजाइन फोटो

मैं आपके लिए घर के बहुत ही सुंदर डिजाइन लेकर आया हूं या घर के डिजाइन 1500 स्क्वायर फीट 2000 स्क्वायर फीट या 28000 स्क्वायर फीट में बनाए गए हैं हर घर की डिजाइन अलग-अलग है क्या लगभग 15 बेस्ट इंटीरियर डिजाइन घर हाउस के डिजाइन है   1) Ghar design photo 2) simple ghar design photo 3) New Ghar design photo gallery  4) Interior house design photo 5) Simple house design photo 6) Interior Home design photo 7) Simple home design photo 8) Interior home design images 9) Best Interior home design  10) simple interior home design  11) Modern interior home design 12) New interior home design  13) best interior home design 14) Interior design home 

Carpenter Tools Name In Hindi | लकड़ी के औजारों के नाम | बढ़ाई के औजारों के नाम | Carpenter Tools

हम सभी लोगों को बढ़ई के औजार के बारे में कुछ नॉलेज जरूर होनी चाहिए ताकि आप अपने घर के छोटे-मोटे काम इन औजारों की मदद से कर सकें बाकी आप अगर बढ़ई का काम सीख रहे हैं तो आपको हर एक बढ़ई के औजार के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है कौन सा औजार किस काम आता है और किस औजार का क्या नाम है किसी भी औजार को सस्ते मे खरीदने के लिए उस चित्र के ऊपर क्लिक करें बढ़ई की औजार कितने प्रकार के होते हैं carpenter tools name in hindi बढ़ई के लगभग 12 से 15 औजार होते हैं इसमें मशीनें को नहीं जोड़ा गया है यह खाली बढ़ई के औजार हैं पर डिपेंड करता है आप क्या काम कर रहे हैं क्योंकि अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग औजार लिए जाते हैं यह सारे औजार लगभग लकड़ी पर काम करने वाले हैं कुछ औजार अलमारी बनाने के लिए भी हैं पर अलमारी बनाने के लिए कुछ थोड़े अलग बढ़ई के औजार चाहिए होते हैं 1. इंची टेप क्या है इसका बढ़ाई के काम में क्या प्रयोग होता है carpenter tools इंची टेप का प्रयोग घर के हर एक काम में सबसे ज्यादा प्रयोग होता है इसकी मदद से आप किसी भी व

Window glass design | glass design | खिड़की glass design

        WINDOW GLASS DESIGN  1) Glass design  मेरे पास आप सभी के लिए 10 सबसे ज्यादा सुंदर दिखने वाले शीशे की डिजाइन इस डिजाइन को कुछ अलग तरीके के पेट से बनाया जाता है इसलिए मैं आपके लिए 10 डिजाइन लेकर आया हूं इसमें से आप कोई भी डिजाइन अपनी खिड़की या फिर बाहर के दरवाजे में लगवा सकते हैं या फिर इसका प्रयोग किचन के दरवाजों में या किचन में भी होता है 2)  Window glass design 3) balcony glass design  4) prosted glass design    5) simple glass design 6) Railing glass design  7) wall glass design  8) flower glass design  9) simple flower glass design  10) tuffen glass design  उम्मीद करते हैं आपके यहां ग्लास की डिजाइन काफी अच्छी लगी होगी कीमती समय हमें दिए इसके लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद