Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

बेड के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी होती है | किस लकड़ी का बेड बनवाना चाहिए | which wood is best for bed in india

बेड के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी होती है यह सवाल आप सभी के मन में तब आता होगा जब आप कोई भी फर्नीचर का सामान या फिर बेड खरीदने जाते होंगे आज मैं आपको बताने वाला हूं कि बेड के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी होती है किस लकड़ी का इस्तेमाल बेड में करना चाहिए कौन सी लकड़ी लंबे समय तक चलती है और कौन सी लकड़ी सबसे ज्यादा मजबूत होती है और बेड में लगाने के लिए कितने प्रकार की लकड़ियां आती हैं इन सभी के बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगी हेलो दोस्तों मैं हूं BHISHEK SHARMA मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.sharmajiinteriors.com आप सभी का स्वागत करता हूं जब भी हम लोग बेड बनवाते हैं तो बेड कुछ इस प्रकार बनता है चारों तरफ प्लाई बोर्ड से ढांचा तैयार किया जाता है पर जिस प्लाई पर हम लोग सोते हैं उसे रोकने के लिए लकड़ी का प्रयोग किया जाता है यह फिर लकड़ी का सपोर्ट दिया जाता है क्योंकि प्लाई इतनी मजबूत नहीं होती है इसलिए लकड़ी का प्रयोग किया जाता है और उसमें से भी अगर अच्छी क्वालिटी की लकड़ी लगी हो तो बेड की लाइफ और ज्यादा बढ़ जाती है तो आइए चलिए जानते हैं कौन सी लकड़ी बेड के अंदर लगानी चाहि

carpenter teak wood sofa set designs pictures | Indian style carpenter teak wood sofa set designs pictures

आज हम लोग आपके लिए teak wood sofa designs लेकर आए हैं यह सारे के सारे कारपेंटर के द्वारा बनाया गया है इसमें कुछ चीजें को एक खास मशीन से डिजाइन किया गया है बाकी सारा sofa कारपेंटर की मदद से बनाया गया है आइए चलिए देखते हैं 10 ऐसे डिजाइन जो कारपेंटर द्वारा teak wood sofa बनाया गया है हेलो दोस्तों मैं हूं BHISHEK SHARMA मैं आप सभी का अपने वेबसाइट  www.sharmajiinteriors.com  आप सभी का स्वागत करता हूं  1. carpenter teak wood sofa set designs pictures यह सिंपल सा दिखने वाला teak wood sofa design कारपेंटर द्वारा बनाया गया है इसमें कोई खास डिजाइन नहीं दी गई है बहुत ही सिंपल डिजाइन द्वारा बनाया गया है यह पूरा का पूरा teak wood से बनाया गया है teak wood के ऊपर बहुत ही अच्छी पॉलिश की गई है और इसमें कुछ अलग तरीके की डिजाइन देने के लिए इसमें गोलाकार की लकड़ी के दो डिजाइन दिए गए हैं जो देखने में काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं और से काफी सुंदर बनाते हैं 2. new teak wood sofa set designs pictures यहां teak wood sofa design कारपेंटर द्

Which door frame is better? | घर के लिए कौन सी चौखट अच्छी होती है? लोहा की चौखट , लकड़ी की चौखट या फिर जापानी चौखट ।

हम सभी जब भी अपना घर बनाते हैं एक बात को लेकर हमेशा दिक्कत रहती है कि घर में कौन सी चौखट लगवाना सही रहेगा लकड़ी की चौखट , लोहे की चौखट या जापानी चोखट तो मैं आप सभी को बता दूं आज मैं इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं कि कौन सी चौखट आपके लिए सबसे बढ़िया होगी आपके घर के लिए और कौन सी चौखट सस्ते में आती है और कौन सी चौखट महंगी पड़ती है पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है हेलो दोस्तों मैं हूं BHISHEK SHARMA मैं आप सभी का अपने वेबसाइट www.sharmajiinteriors.com आप सभी का स्वागत करता हूं चौखट कौन सी अच्छी होती है घर में लगाने वाली चौखट तीन प्रकार की आती हैं जो कि लोहा लकड़ी और जापानी चौखट पर सब के अपने अलग-अलग नुकसान और फायदे होते हैं उन सभी फायदे और नुकसान में भी कोई एक ऐसा चौखट है जो सबसे अच्छा है और इन सारी कमियों को दूर भी करता है लकड़ी की चौखट फायदे और नुकसान (wooden frame ) लकड़ी की चौखट को घर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह देखने में काफी ज्यादा सुंदर होता है और इसे लगाना भी बहुत ही ज्यादा आसान होता है और इसमें काफी स