हम सभी लोगों को बढ़ई के औजार के बारे में कुछ नॉलेज जरूर होनी चाहिए ताकि आप अपने घर के छोटे-मोटे काम इन औजारों की मदद से कर सकें बाकी आप अगर बढ़ई का काम सीख रहे हैं तो आपको हर एक बढ़ई के औजार के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है कौन सा औजार किस काम आता है और किस औजार का क्या नाम है
किसी भी औजार को सस्ते मे खरीदने के लिए उस चित्र के ऊपर क्लिक करें
बढ़ई की औजार कितने प्रकार के होते हैं carpenter tools name in hindi
बढ़ई के लगभग 12 से 15 औजार होते हैं इसमें मशीनें को नहीं जोड़ा गया है यह खाली बढ़ई के औजार हैं पर डिपेंड करता है आप क्या काम कर रहे हैं क्योंकि अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग औजार लिए जाते हैं यह सारे औजार लगभग लकड़ी पर काम करने वाले हैं कुछ औजार अलमारी बनाने के लिए भी हैं पर अलमारी बनाने के लिए कुछ थोड़े अलग बढ़ई के औजार चाहिए होते हैं
1. इंची टेप क्या है इसका बढ़ाई के काम में क्या प्रयोग होता है carpenter tools
इंची टेप का प्रयोग घर के हर एक काम में सबसे ज्यादा प्रयोग होता है इसकी मदद से आप किसी भी वस्तु को नाप सकते हैं बढ़ई के काम में इसका प्रयोग किसी लकड़ी की हाइट नापने के लिए किसी लकड़ी की मोटाई नापने के लिए या फिर उसकी चौड़ाई नापने के लिए और भी काफी सारे काम हैं जिनमें इंची टेप का प्रयोग किया जाता है इंची टेप मात्र ऐसा उपकरण है जिसकी मदद आपको हमेशा आपके जीवन भर रहेगी अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो मेरा यह पोस्ट पढ़ें
1 इंच में कितने सूत या डोरा होते हैं
2. आरी क्या है बढ़ई इसका प्रयोग क्यों करते हैं tools of carpenter
आरी एक लोहे का धातु है जिसमें छोटे छोटे दांत बने हुए हैं जिसमें बहुत ही अच्छी धार लगी होती है जोकि लकड़ी को अच्छी तरीके से काटती है बढ़ई इसका प्रयोग लकड़ी को काटने के लिए करते हैं आरी की मदद से आप किसी भी लकड़ी को काट सकते हैं आरी के पीछे वाले हिस्से की मदद से आप किसी भी मायके को काट सकते हैं पहले आरी ही मात्र एक ऐसा उपकरण था जिससे की लकड़ी काटी जा सकती है आजकल आरी का काम बहुत कम हो गया है अधिकतर कटर मशीन का प्रयोग किया जाता है
आरी को किस तरह चलाया जाता है
आरी को चलाने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जिसमें से सबसे पहला आरी चलाते वक्त आपको अपने हाथ को बहुत ही ढीला रखना है जब आप आरी को पहली बार चलाना सीख रहे हो तो सबसे पहले आरी को अपनी तरफ ना खींच कर आगे की तरफ धकेल एक आगे की तरफ धकेलने के बाद पीछे की तरफ भेजें पहली बार में तो इतना अच्छा नहीं कट पाएगा पर धीरे-धीरे प्रेक्टिस के बाद आप इसका अच्छे से प्रयोग कर पाएंगे
3. हथौड़ी क्या है बढ़ई हथौड़ी इसका प्रयोग कब करते हैं carpenter hammer tools
हथौड़ी एक प्रकार का ऐसा उपकरण है जिसकी मदद से किसी भी चीज को ठोक सकते हैं बढ़ई हथौड़ी का प्रयोग ज्यादातर किलो को ठोकने में करते हैं और भी काफी सारे ऐसे काम है जिसमें हथौड़ी का प्रयोग होता है बिना हथौड़ी के बढ़ाई किले को ठोक नहीं सकता है और बढ़ई हथौड़ी की मदद से ही किले को उखाड़ भी सकता है
हथौड़ी को किस तरह चलाना चाहिए
अगर आप अभी नया बढ़ई का काम सीख रहे हैं तो आपको हथौड़ी चलाने के लिए बहुत ही प्रैक्टिस की जरूरत है इसके लिए आप एक काम कर सकते हैं एक लकड़ी पर एक जगह पर किले के आकार का निशान लगा लीजिए उसके ऊपर हथौड़ी से ठोक कर प्रैक्टिस करिए फिर उसके बाद आपको एक कंघी लेनी होगी जिसमें किला फंसा कर आपको उसके ऊपर हथौड़ी मारने होगी हथौड़ी को जितनी दूर से पकड़ेंगे उतना ही अच्छे से किले को ठोक पाएंगे अगर लकड़ी हार्ड है यह फिर ठोस है तो आप किले में तेल लगाकर ठोक सकते हैं
4. बसूला क्या है बसूला का बढ़ई किस काम में प्रयोग करते हैं carpenter tools names
बसूला एक ऐसा उपकरण है जिसकी मदद से पहले काफी सारे काम होते थे इसमें आगे की तरफ एक धार होती थी जिसकी मदद से पहले हम लोग चारपाई के पाय बनाते थे अब बसूला का प्रयोग केवल ठोक के लिए होता है इसे चलाना बहुत ज्यादा आसान है बस यार थोड़ा सा भारी होता है |
5. पकड़ क्या है पकड़ का प्रयोग बढ़ाई क्यों करते हैं tools that carpenter use
पकड़ एक लोहे का उपकरण है बढ़ई इसका प्रयोग किसी भी किले को उखाड़ने के लिए करते हैं जो भी किला ठोकते वक्त टेढ़ी हो जाती है उसे पकड़ के मदद से उखाड़ने जाता है इसकी मदद से आप कोई भी छोटे-मोटे नट बोल्ट कर सकते हैं और खोल भी सकते हैं इसे चलाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है
6. पेचकस का प्रयोग बढ़ाई कब करते हैं carpentry tools uses
पेचकस मात्र एक ऐसा उपकरण है जिसकी मदद से पुराने सामान को खोला जाता है और आजकल कसने वाले पेच आते हैं जिसे पेचकस की मदद से कसा जाता है पेचकस दो प्रकार के होते हैं प्लस पेचकस का ज्यादा प्रयोग होता है इसकी पकड़ बहुत अच्छी होती है और इससे कोई भी पेच कस्ता भी आसान और खुलता भी बहुत आसान होता है
7. चौरसी इसका प्रयोग बढ़ाई किस काम में करते हैं tools carpenter use
चौरसी का प्रयोग बढ़ाई किसी भी लकड़ी को काटने के लिए प्रयोग करते हैं बढ़ई अधिकतर इसका प्रयोग दरवाजे के कब्जे काटने के लिए किसी लकड़ी के काफी सारे टुकड़े करने के लिए चौरसी का प्रयोग किया जाता है पर मैं आपको बता दूं इसके द्वारा काटा गया कोई भी लकड़ी का टुकड़ा सीधा नहीं कटता है इसलिए सीधा काटने के लिए आरी का प्रयोग किया जाता है और किसी जगह पर थोड़ा सा होलिया चौकोर होल करने के लिए चौरसी का प्रयोग किया जाता है
चौरसी को किस तरह चलाते हैं
चौरसी एक ऐसा औजार है जिसे चलाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है इसके द्वारा किसी भी कब्जे को काटने के लिए हाथ पर बहुत ही ज्यादा कंट्रोल और प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है इसे चलाने के लिए चोरसी को हाथ में बहुत ही टाइट पकड़ना होता है जिसके बाद वसूले की मदद से चौरसी के ऊपर सही तरीके से प्रहार करना पड़ता है अगर बसूला चौरसी के ऊपर ज्यादा तेज से पड़ेगा तो यह लकड़ी को जारी तेज काटेगा इसलिए बहुत ही कंट्रोल कर कर वसूला को चलाना चाहिए और चौरसी को भी बहुत ही कंट्रोल में रखना पड़ता है
8. बड़ा रंदा क्या है बढ़ई के काम में बड़े रंदा का प्रयोग क्यों करते हैं carpenter tools used
बड़ा रंदा एक लोहे का औजार हैं जिसका प्रयोग किसी भी लकड़ी की खुरदरी जगह को यह साफ करने के लिए किया जाता है बड़े रंदा का बड़ा ही ज्यादातर प्रयोग किसी भी लकड़ी को सीधा रखने के लिए किया जाता है या फिर दो लकड़ियों को आपस में बराबर करने के लिए किया जाता है
बड़े रंदा को किस तरह चलाते हैं
बड़े रंदा को चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने हाथों को ढीला रखना है जिसके बाद रन दे को दोनों तरफ से पकड़ना है अगर आप अकेले हैं तब आप इसी तरीके से रंदा को पकड़ेंगे जिसके बाद आप अपने दाहिनी तरफ से रन दे के ऊपर दबाव लगाएंगे फिर हल्का सा पीछे ले जाएंगे फिर दबाव लगाएंगे जिससे आप देखेंगे कि जो भी आप की लकड़ी है बहुत ही महीन कटती है और साफ होती है कुल मिला के यहां लकड़ी की एक परत को निकाल देता है
9. छोटा रंदा का प्रयोग बढ़ाई किस काम में करते हैं carpenter tools list
छोटे रंदा का प्रयोग अधिकतर उस जगह पर किया जाता है जिस जगह पर बड़ा रंदा काम नहीं करता है छोटे रंदा का प्रयोग आमतौर पर लकड़ी की उस जगह पर किया जाता है जिस जगह पर रंदा पूरा ना चल पाए या फिर वह जगह बहुत ही छोटी हो इसलिए छोटे रंदा का प्रयोग किया जाता है छोटे रंदा को चलाना बहुत ही ज्यादा आसान है इसे कोई भी बहुत ही आसानी से चला सकता है
10. गुनिया का प्रयोग बढ़ई किस काम में करते हैं carpenter hand tools
गुनिया का प्रयोग बढ़ाई किसी भी निशान को दूर तक ले जाने के लिए या फिर उसे सीधा खींचने के लिए करते हैं जब भी बढ़ाई कोई खिड़की बनाता है तो उसके ऊपर एक निशान लगाता है जिसे वह दूसरी अन्य खिड़कियों पर उतारना चाहता है इसलिए उसे एक छोटा और सीधा उपकरण चाहिए होता है यह उपकरण गुनिया है जिसकी मदद से लगभग 4 से 5 लकड़ी एक साथ सीधी लाइन की सकते हैं
11. पत्थर का प्रयोग पढ़ाई किस काम में करते हैं carpenter use tools name
जब भी बढ़ाई अपने कोई भी औजार जिसमें लकड़ी को काटने के लिए धार लगाई जाती है कम हो जाती है या फिर उससे लकड़ी नहीं कटती है तब इस पत्थर का प्रयोग किया जाता है इस पत्थर की मदद से आप अपने किसी भी औजार में धार लगा सकते हैं या पत्थर फैब्रिक मैटेरियल से बनाया जाता है जिस पर धार लगाने से काफी लंबे समय तक किसी भी औजार की दहाड़ चलती है इससे छोटे रन दे बड़ा रंदा इन सभी पर धारा लगाई जाती है
धार लगाने वाले पत्थर पर धार किस तरह लगाई जाती है
धार वाले पत्थर पर धार लगाने के लिए सबसे पहले पत्थर को पानी में गिला करना होता है जिसके बाद उसमें दो परत दी गई होती हैं एक तरफ कुदरा पन होता है जिसके ऊपर सबसे पहले हम लोगों को 5 मिनट तक औजार को रगड़ना होता है 5 मिनट रगड़ने के बाद पत्थर का दूसरा हिस्सा जोकि एकदम चिकना होता है उधर भी 5 मिनट रगड़ना होता है आप एक बार में अच्छे से धार लगाना नहीं सीख पाएंगे इसके लिए भी आपको बार-बार प्रैक्टिस करना होगा
13. बढ़ई का औजार रखने वाला बैग carpenter tools bag
बढ़ई के औजार को रखने के लिए एक बहुत ही अच्छा बैग होना बहुत जरूरी है क्योंकि बढ़ई अधिकतर अपने औजार बोरी के अंदर रखते हैं जिससे कि वह आपस में लड़ते हैं और उसकी धार चली जाती है बैग में रखने से ऐसा कुछ भी नहीं होता है और काफी अच्छी तरीके से औजार रख जाते हैं अगर आपको भी अपने सारे औजार किसी अच्छे से बैंक में रखने हैं तो आप यह बैग देख सकते हैं इस पर क्लिक करके आप इसके बारे में और भी जानकारी ले सकते हैं
CARPENTER TOOLS KIT के बारे में पूरी जानकारी यह भी पढ़ें $$
बढ़ाई के औजारों के नाम
बढ़ाई के औजार को किस तरह चलाया जाता है
Comments
Post a Comment