Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

चौखट पर बिडिंग कैसे लगाते हैं | चौखट विंडो डिजाइन | चौखट बिडिंग डिजाइन

1 )  चौखट पर बिडिंग क्यों लगाई जाती है   जब हम लोग अपना घर बनवतें हैं तब हम लोग लकड़ी की चौखट का प्रयोग करते हैं जब हम लोग लकड़ी के चौखट का प्रयोग करते हैं तो उसमें एक समस्या आती है जब आप अपने घर के सारा कामकर लेते हैं उसके बाद आपको यह पता चलता है कि आपकी चौखट अब सूखने लगी है तब आप देखेंगे की चौखट और दीवार के संपर्क में थोड़ा बहुत गैप आने लगता है इस गैप को छुपाने के लिए हम लोग बिडिंग का प्रयोग करते हैं बिडिंग लगाने से चौखट देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगती है और जब भी चौखट और दीवार संपर्क में जो भी गैप आता है वह भी नहीं दिखाई देता है |  2)  चौखट पर बिडिंग लगाने का क्या कारण होता है अगर हम इस बिडिंग की बात करें तो इस बिडिंग की चौड़ाई 3 इंची है और इसकी मोटाई लगभग सवा इंची है यह सागवान लकड़ी की बनी हुई है और इसके ऊपर पीओ पोलिस का प्रयोग किया गया है जैसा कि आपको दिखाई दे रहा होगा कि यह चौखट के साइड में लगाई गई है इसको लगाने के लिए 19no किले का प्रयोग किया गया है   जैसा कि आपको दिखाई दे रहा होगा इस बिडिंग को...

Modern book rack designs | wooden book rack | stylish modern wall book rack designs

Modern book rack designs आज हम लोग modern book rack के बारे में बात करेंगे जिसे हम लोगों ने अपने हाथों से बनाया है यह देखने में काफी ज्यादा सुंदर और मॉड्यूलर लगती है इसे पूरा का पूरा इंटीरियर डिजाइन की मदद से बनाया गया है यह बहुत ही कम जगह में आ जाती है और इसमें बहुत ही कम खर्चे में या तैयार हो जाती है आईए जानते हैं इस modern book rack के बारे में मेरा नाम है अभिषेक शर्मा मैं अपनी website sharmajiinterior.com में आप सभी का स्वागत करता हूं 1) Modern book rack designs  यहां एक सिंपल से दिखने वाला स्टडी टेबल है जिस्म के एक तरफ चीड़ का पटरा 12"/6' फीट का लगाया गया है जिसके ऊपर उसे सुंदर दिखने के लिए पोलिश का प्रयोग किया गया है वहीं अगर हम बाई तरफ आ जाते हैं जिसे हम ने modern book rack कहते हैं इसकी बात करें तो इसमें आपको इसकी हाइट लगभग 6:30 फिट मिलती है और इसकी चौड़ाई लगभग 18" से 2' फीट रखी गई है इसमें आपको 6 सेल्फी देखने को मिलती है जिसकी सेल्फी आपस में एक बराबर रखी गई है इसमें आप अपनी बुक कुछ देखने का समान रख सकते हैं इसे हम लोगोंने प्लाईवुड की म...