1 ) चौखट पर बिडिंग क्यों लगाई जाती है जब हम लोग अपना घर बनवतें हैं तब हम लोग लकड़ी की चौखट का प्रयोग करते हैं जब हम लोग लकड़ी के चौखट का प्रयोग करते हैं तो उसमें एक समस्या आती है जब आप अपने घर के सारा कामकर लेते हैं उसके बाद आपको यह पता चलता है कि आपकी चौखट अब सूखने लगी है तब आप देखेंगे की चौखट और दीवार के संपर्क में थोड़ा बहुत गैप आने लगता है इस गैप को छुपाने के लिए हम लोग बिडिंग का प्रयोग करते हैं बिडिंग लगाने से चौखट देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगती है और जब भी चौखट और दीवार संपर्क में जो भी गैप आता है वह भी नहीं दिखाई देता है | 2) चौखट पर बिडिंग लगाने का क्या कारण होता है अगर हम इस बिडिंग की बात करें तो इस बिडिंग की चौड़ाई 3 इंची है और इसकी मोटाई लगभग सवा इंची है यह सागवान लकड़ी की बनी हुई है और इसके ऊपर पीओ पोलिस का प्रयोग किया गया है जैसा कि आपको दिखाई दे रहा होगा कि यह चौखट के साइड में लगाई गई है इसको लगाने के लिए 19no किले का प्रयोग किया गया है जैसा कि आपको दिखाई दे रहा होगा इस बिडिंग को...