Skip to main content

Which is better acrylic or laminate? | एक्रेलिक माईका क्या होता है


 (Toc)

 1. एक्रेलिक माईका क्या होता है |


आज कल मार्केट में बहुत अलग अलग तरीके के माईका आने लगे हैं जिनमें से एक माईका का नाम एक्रेलिक माईका है यह माईका देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है एक्रेलिक माईका को बनाने के लिए लकड़ी का प्रयोग नहीं किया जाता है यह अलग तरीके के केमिकल को मिलकर बनाया जाता है यह बनने के बाद शीशे जैसी चमक दिखाई देती है |




2. कौन सा किचन बेस्ट एक्रेलिक या लैमिनेट है?


 आपके लिए लैमिनेट वाला या एक्रेलिक वाला तो इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है कि आपका बजट कितना है अगर आपका बजटअच्छा खासा है तो आप एक्रेलिक माईका की तरफ जा सकते हैं एक्रेलिक माईका थोड़ी सी महंगी जरूर मिलती है पर लैमिनेट से कई गुना अच्छी होती है एक्रेलिक के आगे लैमिनेट कुछ भी नहीं है एक्रेलिक को साफ करना बहुत ही ज्यादा आसान है लैमिनेट को साफ करने से कुछ समय बाद उसका रंग रंग फीका पड़ जाता है पर एक्रेलिक का रंग कभी भी फीका नहीं पड़ता है|



3. ऐक्रेलिक मॉड्यूलर किचन क्या है?

एक्रेलिक माईका किचन क्या होता है एक्रेलिक मॉडल किचन नॉर्मल लैमिनेट किचन से कई ज्यादा अधिक सुंदर दिखाई देता है इसकी सुंदरता लैमिनेटसे कई ज्यादा अधिक होती है पर या थोड़ा सा महंगा पड़ता है लैमिनेट के मुकाबले 


4. क्या ऐक्रेलिक किचन टिकाऊ है?

क्या एक्रेलिक किचन टिकाऊ है हर एक चीज डिपेंड करता है आप किस तरफ से उसका उसे करते हैं फिलहाल मैं आपको यह बता दूं की एक्रेलिक और लैमिनेट कि अगर बात करते हैं तो लैमिनेट में कुछ समय बाद उसका कलर डाल या गंदा हो जाता है पर एक्रेलिक में ऐसा नहीं होता है वह हमेशा शीशे की तरह चमकता रहता है|



5. क्या ऐक्रेलिक शीट अच्छी है?

क्या एक्रेलिक शीट अच्छी होती हैअगर आप लैमिनेट के मुकाबले बात करें तो एक्रेलिक शीट काफी अच्छी होती है क्योंकि इस पर आप कितना ही पानी गिराइए इस पर कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि यह खास तरीके के केमिकल को मिलाकर बनाया जाता है जिससे कि यह एक वाटरप्रूफ एक्रेलिक शीट बन जाती है| 


6. ऐक्रेलिक शीट और लैमिनेट शीट में क्या अंतर है?

एक्रेलिक शीट और लैमिनेट सीट में बहुत ही ज्यादा डिफरेंस होता है

1 एक्रेलिक शीट की साइन बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है

2 लैमिनेट की चमकइतनी अच्छी नहीं होती है एक्रेलिक के आगे

3 कोई भी लैमिनेट वाटरप्रूफ नहीं होती है

4 एक्रेलिक शीट वाटरप्रूफ होती है

5 लैमिनेट आपको सस्ती पड़ेगी

6 एक्रेलिक शीट आपकोकाफी महंगी पड़ेगी 

7 लैमिनेट की शीट को लगाना बहुत आसान है

8 एक्रेलिक शीट को लगाने में बहुत ही सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि यह कांच की तरीके का होता है हल्का सा भी कोने पर लगने से टूट सकता है इसलिए एक्रेलिक शीट को लगाने में बहुत ही सावधानी रखनी पड़ती है



7. क्या ऐक्रेलिक शीट को प्लाईवुड पर चिपकाया जा सकता है?


एक्रेलिक शीट को प्लाईवुड या अन्य किसी चीजों पर बहुत ही आराम से चिपकाए जा सकता है इसके लिए एक स्पेशल फेविकोल का प्रयोग किया जाता है जिसका नाम fevicol pro Bound है एक्रेलिक शीट को चिपकाने के लिए इसी फेविकोल का प्रयोग किया जाता है आप चाहे तो इसे heatx से भी लगा सकते हैं



8. एक्रेलिक माईका को किस तरह काटा जाता है


एक्रेलिक माईका को काटने के लिए कटर मशीन का प्रयोग किया जाता है यह माईका कटर से नहीं कट पता है क्योंकि यहां बहुत ही ज्यादा हार्ड होता है जब आप इसे माईका कटर से काटते हैं तो यह जिस जगह आपको काटना होता है उसे जगह से न कट के कहीं और से कट जाता है इसलिए एक्रेलिक माईका को काटने के लिए कटर मशीन का प्रयोग जरूर करें


9. आप किचन में ऐक्रेलिक लैमिनेट कैसे साफ करते हैं?

एक्रेलिक माईका को साफ करना बहुत ही ज्यादा आसान है जिस तरीके से आप लैमिनेट पर किसी भी चीज को एक गीले कपड़े और हल्के सरफिया साबुन लेकर साफ करते हैं वैसे ही एक्रेलिक माईका के ऊपर भीसराफ या साबुन गिला कपड़ा लगाकर आप बहुत आराम से साफ कर सकते हैं|


1o. ऐक्रेलिक लैमिनेट का उपयोग कहां किया जाता है?

एक्रेलिक लैमिनेट का प्रयोग ज्यादातर किचन में किया जाता है क्योंकि यह किचन की सुंदरता को बढ़ाता हैऔर जब आप एक्रेलिक लैमिनेट लगवा देते हैं तो यह एक इंटीरियर डिजाइन द्वारा बनाया हुआ किचन लगने लगता है क्योंकि एक्रेलिक लैमिनेट का प्रयोग ज्यादातर इंटीरियर डिजाइन वाले ही करते हैं


Comments

Popular posts from this blog

Simple Ghar design photo | Simple house design photo | simple house design photo | घर का सिंपल डिजाइन फोटो

मैं आपके लिए घर के बहुत ही सुंदर डिजाइन लेकर आया हूं या घर के डिजाइन 1500 स्क्वायर फीट 2000 स्क्वायर फीट या 28000 स्क्वायर फीट में बनाए गए हैं हर घर की डिजाइन अलग-अलग है क्या लगभग 15 बेस्ट इंटीरियर डिजाइन घर हाउस के डिजाइन है   1) Ghar design photo 2) simple ghar design photo 3) New Ghar design photo gallery  4) Interior house design photo 5) Simple house design photo 6) Interior Home design photo 7) Simple home design photo 8) Interior home design images 9) Best Interior home design  10) simple interior home design  11) Modern interior home design 12) New interior home design  13) best interior home design 14) Interior design home  घर के रेलिंग deisng के लिए यह click करे 👇👇 Modern railing design for house 

Carpenter Tools Name In Hindi | लकड़ी के औजारों के नाम | बढ़ाई के औजारों के नाम | Carpenter Tools

हम सभी लोगों को बढ़ई के औजार के बारे में कुछ नॉलेज जरूर होनी चाहिए ताकि आप अपने घर के छोटे-मोटे काम इन औजारों की मदद से कर सकें बाकी आप अगर बढ़ई का काम सीख रहे हैं तो आपको हर एक बढ़ई के औजार के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है कौन सा औजार किस काम आता है और किस औजार का क्या नाम है किसी भी औजार को सस्ते मे खरीदने के लिए उस चित्र के ऊपर क्लिक करें बढ़ई की औजार कितने प्रकार के होते हैं carpenter tools name in hindi बढ़ई के लगभग 12 से 15 औजार होते हैं इसमें मशीनें को नहीं जोड़ा गया है यह खाली बढ़ई के औजार हैं पर डिपेंड करता है आप क्या काम कर रहे हैं क्योंकि अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग औजार लिए जाते हैं यह सारे औजार लगभग लकड़ी पर काम करने वाले हैं कुछ औजार अलमारी बनाने के लिए भी हैं पर अलमारी बनाने के लिए कुछ थोड़े अलग बढ़ई के औजार चाहिए होते हैं 1. इंची टेप क्या है इसका बढ़ाई के काम में क्या प्रयोग होता है carpenter tools इंची टेप का प्रयोग घर के हर एक काम में सबसे ज्यादा प्रयोग होता है इसकी मदद से आप किसी भी व...

How to make a round wooden cube fit | गोल लकड़ी का घन फिट कैसे निकालते हैं | लकड़ी नापने का सूत्रलकड़ी का फार्मूला | गोल लकड़ी की गणना सूत्र | लकड़ी का घन फुट कैसे निकाले

गोल लकड़ी को नापने का फार्मूला गोल लकड़ी को नापने का फार्मूला हम सभी जब भी अपना घर बनवाते हैं तो हमें लकड़ी की जरूरत जरूर पड़ती है बिना लकड़ी के हमारा घर नहीं बन पाता पर हम लोगों को यह नहीं पता होता है लकड़ी को नापने का फार्मूला जिसकी मदद से आप या जान पाएंगे कि आपको वाह लकड़ी कितने की पड़ेगी या फॉर्मूला केवल गोल लकड़ी को नापने के लिए यूज़ किया जाता है अगर आपको कटपीस लकड़ी को नापने का फार्मूला चाहिए आप मेरे वेबसाइट पर जाकर उसके बारे में भी जान सकते हैं| (Toc)   कटपीस लकड़ी के नापने का फार्मूला क्या होता है? गोल लकड़ी को कैसे नापते हैं। 1) गोल लकड़ी को नापने के लिए 2 फार्मूले का यूज किए जाते हैं| :गोलाईinch×गोलाईinch×लंबाईft÷2304=घानफ़ुट| गोल लकड़ी को नापने का फार्मूला जिस प्रकार ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है इसमें एक गोलाकार की लकड़ी जिसकी लंबाई 6' फिट है और गोलाई 20" इंची है यह गोलाई अगर दोनों तरफ 20" इंची है तो यही फार्मूला यूज़ होगा अगर लकड़ी दोनों तरफ 20" इंची नहीं है तो उसके लिए दूसरा फार्मूला यूज़ करना पड़ेगा फिलहाल हम इस फार्मूले से जानत...