Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

शीशम की लकड़ी की पहचान कैसे की जाती है? | lakadi ki pahchan | sheesham lakadi ki pahchan

        जब भी हम लोग अपना घर बनवाते हैं तो हमें लकड़ियों को समझना वह पहचानना मैं बहुत ज्यादा दिक्कत होती है कई बार दो कारपेंटर या कोई अन्य व्यक्ति किसी और लकड़ी का नाम बता कर कोई और लकड़ी लगा देता है बाद में आपको पता चलता है तो आपको दुख होता है तो मैं आज आप सभी के लिए शीशम लकड़ी को आप किस तरह पहचान सकते हैं इस पोस्ट में यही जानेंगे मैं हूं अभिषेक शर्मा मैं आप सभी का मेरी वेबसाइट sharma ji interior पर आप सभी का स्वागत करता हूं| (Toc) शीशम की लकड़ी को पहचानने के 5 तरीके 1) शीशम की लकड़ी को कलर रंग द्वारा पहचानना शीशम की लकड़ी को पहचानना बहुत ही ज्यादा आसान है क्योंकि इस लकड़ी की कोई भी डुप्लीकेट लकड़ी नहीं आती है शीशम केवल एक ही प्रकार की होती है अगर हम शीशम को कलर द्वारा पहचानना चाहे तो इसको डार्क ब्राउन कलर के साथ आपको वाइट कलर भी मिलता है वाइट कलर हर लकड़ी में आपको मिलेगा इसे कह सकते हैं कच्ची पक्की लकड़ी जो वाइट हिस्सा है उसे कच्ची लकड़ी और जो डाक भवन हिस्सा है उसे पक्की लकड़ी मतलब की शीशम कहते हैं इस कलर में यही एक लकड़ी है जो पाई जाती है अगर आप एक तरफ सागौन की लकड़ी रखें और दूसरी

what is engineered wood in hindi | what is engineered wood? | what is engineered wood furniture

इंजीनियर वुड क्या है यह काफी लोग जानना चाहते हैं पर काफी लोगों को यह नहीं पता है कि इसे बनाने में किस चीज का प्रयोग किया जाता है यह किस तरह बनाया जाता है इंजीनियर वुड का इस्तेमाल कहां कहां जगह पर होता है क्या इंजीनियर वुड के बने फर्नीचर खरीदने चाहिए कि नहीं इन सभी के बारे में आपको आज पता चलेगा engineered wood इंजीनियर वुड क्या है (what is engineered wood?) इंजीनियर वुड क्या है इंजीनियर अलग-अलग प्रकार के आते हैं जो इंजीनियर वुड लकड़ी के बुरादे से या फिर लकड़ी के वेस्ट मटेरियल को यूज करके बनाया जाता है वह थोड़ा सा अच्छा इंजीनियर वुड माना जाता है इस इंजीनियर वुड की लाइफ भी काफी अच्छी होती है इस इंजीनियर वुड के फर्नीचर भी काफी लंबे समय तक चलते हैं  (Toc) दूसरा इंजीनियर वुड हमारी जैसे कि कॉपी के दफ्ती होती है उसी पदार्थ उसका प्रयोग करते हैं यह इंजीनियर वुड ऐसे पदार्थों को मिलाकर बनाई जाती है जिससे कि इसकी लाइफ थोड़ी सी कम हो जाती है क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार के मटेरियल का प्रयोग किया जाता है और जो मटेरियल इसमें प्रयोग किया जाता

Which is better acrylic or laminate? | एक्रेलिक माईका क्या होता है

 (Toc)  1.  एक्रेलिक माईका क्या होता है | आज कल मार्केट में बहुत अलग अलग तरीके के माईका आने लगे हैं जिनमें से एक माईका का नाम एक्रेलिक माईका है यह माईका देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है एक्रेलिक माईका को बनाने के लिए लकड़ी का प्रयोग नहीं किया जाता है यह अलग तरीके के केमिकल को मिलकर बनाया जाता है यह बनने के बाद शीशे जैसी चमक दिखाई देती है | 2. कौन सा किचन बेस्ट एक्रेलिक या लैमिनेट है?  आपके लिए लैमिनेट वाला या एक्रेलिक वाला तो इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है कि आपका बजट कितना है अगर आपका बजटअच्छा खासा है तो आप एक्रेलिक माईका की तरफ जा सकते हैं एक्रेलिक माईका थोड़ी सी महंगी जरूर मिलती है पर  लैमिनेट  से कई गुना अच्छी होती है एक्रेलिक के आगे लैमिनेट कुछ भी नहीं है एक्रेलिक को साफ करना बहुत ही ज्यादा आसान है लैमिनेट को साफ करने से कुछ समय बाद उसका रंग रंग फीका पड़ जाता है पर एक्रेलिक का रंग कभी भी फीका नहीं पड़ता है| 3. ऐक्रेलिक मॉड्यूलर किचन क्या है? एक्रेलिक माईका किचन क्या होता है एक्रेलिक मॉडल किचन नॉर्मल लैमिनेट किचन से कई ज्यादा अधिक सुंदर दि

carpenter tools kit | carpenter tools kit price

क्या आप अपने घर के लिए carpenter से मिलते जुलते कुछ carpenter tools kit खरीदना चाहते हैं जिसकी मदद से आप अपने घर के नॉर्मल काम कर पाए और यह सारे tools आप carenter के काम में भी यूज कर सकते हैं यह सभी tools आपको आसानी से मिल जाएंगे और इन tools में बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के tools दिए गए हैं आइए चलिए जानते हैं कि कौन सा carpenter tools kit आपके लिए सबसे बढ़िया रहेगा |  ( toc) किसी भी carpenter tools kit का प्राइस बताना सही नहीं है क्योंकि वह बढ़ता घटता करता रहता है इसलिए आप चित्र के ऊपर क्लिक करके उसका carpenter tools kit price जान सकते हैं | 1: यह carpenter tools kit bosch कंपनी की तरफ से आता है | यह carpenter tools kit बहुत ही अच्छा है amazon पर यह आपको बहुत ही आराम से मिल जाएगा यह बहुत सारे लोगों ने इस किट को खरीदा है और यह बहुत ही काम आता है इसमें आपको एक ड्रिल मशीन मिलती है जोकि bosch कंपनी की मशीन है बहुत ही अच्छी क्वालिटी की जिसके साथ काफी अच्छी आपको वैलेंटी भी मिलती है वही आपको एक हथोड़ी मिलती है और कई अलग-अलग प्रकार के नट बोल्ट खोलने वा