1.) सागवान लकड़ी की पहचान कैसे करते हैं ( Teak wood identification ) हम सभी जब भी अपने घर के लिए लकड़ी खरीदने जाते हैं तो हमारे मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि अगर हम जो लकड़ी खरीद रहे हैं वह लकड़ी खरीदने के बाद वह लकड़ी न मिली जो की दुकानदार बता रहा है तो क्या करेंगे इसलिए मैं आप सभी के लिए सागवान लकड़ी की पहचान आप किस तरह कर सकते हैं इसमें आपको काफी कुछ पता चलेगा जैसे की सागवान लकड़ी का कलर क्या होता है सागवान लकड़ी का रेशा क्या होता है इन सभी के बारे में हम इस पोस्ट में बात करेंगे मेरा नाम अभिषेक शर्मा है मैं अपनी वेबसाइट sharmajiinterior.com में आप सभी का स्वागत करता हूं | सागवान लकड़ी को किस तरीके से पहचाना जा सकता है | (Toc)