Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

सागवान की लकड़ी को कैसे पहचाने | सागवान लकड़ी को पहचानने का क्या तरीका होता है ?

1.)  सागवान लकड़ी की पहचान कैसे करते हैं ( Teak wood identification ) हम सभी जब भी अपने घर के लिए लकड़ी खरीदने जाते हैं तो हमारे मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि अगर हम जो लकड़ी खरीद रहे हैं वह लकड़ी खरीदने के बाद वह लकड़ी न मिली जो की दुकानदार बता रहा है तो क्या करेंगे इसलिए मैं आप सभी के लिए सागवान लकड़ी की पहचान आप किस तरह कर सकते हैं इसमें आपको काफी कुछ पता चलेगा जैसे की सागवान लकड़ी का कलर क्या होता है सागवान लकड़ी का रेशा क्या होता है इन सभी के बारे में हम इस पोस्ट में बात करेंगे मेरा नाम अभिषेक शर्मा है मैं अपनी वेबसाइट sharmajiinterior.com में आप सभी का स्वागत करता हूं  |  सागवान लकड़ी को किस तरीके से पहचाना जा सकता है | (Toc) 2.)  सागवान की लकड़ी को कलर द्वारा पहचाना  सागवान की लकड़ी को कलर द्वारा पहचानना बहुत ही आसान है अगर समान लकड़ी की कलर की बात करें तो इसका कलर लाइट ब्राउन की तरह होता है उदाहरण के लिए आप यह समझ सकते हैं कि जिस तरीके के शरीर के त्वचा का कलर होता है लगभग उसी कलर का सागवान की लकड़ी का कलर होता है |  3.) सागवान लकड़ी क...