Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

Who is good at wood and aluminum | लकड़ी और एल्यूमीनियम में कौन अच्छा है विंडो के लिए? | एल्यूमीनियम खिड़की डिजाइन |

Aluminum price | wooden window price   लकड़ी और एल्यूमीनियम में कौन अच्छा है Who is good at wood and aluminum घर बनवाते वक्त यह सवाल जरूर मन में आता होगा की लकड़ी और एलमुनियम में से कौन सा विंडो अच्छा है आज हम लोग इसी के बारे में जानेंगे कि अगर आप घर में एलमुनियम का विंडो लगाते हैं तो उसकी लाइफ क्या है और अगर लकड़ी का विंडो लगाते हैं तो उसकी लाइफ क्या है और किसको लगवाना फायदेमंद है इन सभी चीजों के बारे में आज हम लोग जानेंगे उम्मीद करते हैं आपको मेरा या पोस्ट काफी अच्छा लगेगा मैं हूं अभिषेक शर्मा मैं मैं अपनी वेबसाइट ( sharmajiinteriors.com ) सभी का स्वागत करता हूं   लकड़ी का विंडो कैसे बनता है क्या लाइफ होती है लकड़ी का विंडो कई अलग अलग तरीके की लकड़ियों से मिलाकर बनाया जाता है जिसमें से सबसे नंबर वन पर मलेशिया की लकड़ी आती है जिसका अधिकतर हर घर में चौखट लगता है चौखट को बनवाने के लिए सबसे पहले आपको लकड़ी का सही चुनाव या सही से पूरी जानकारी लेनी पड़ती है जिसके बाद उसे आप अपने घर में लेकर आते हैं जिसके बाद उसके ऊपर काम होता है और आपका विंडो बनकर तैयार

Carpenter Tools Name In Hindi | लकड़ी के औजारों के नाम | बढ़ाई के औजारों के नाम | Carpenter Tools

हम सभी लोगों को बढ़ई के औजार के बारे में कुछ नॉलेज जरूर होनी चाहिए ताकि आप अपने घर के छोटे-मोटे काम इन औजारों की मदद से कर सकें बाकी आप अगर बढ़ई का काम सीख रहे हैं तो आपको हर एक बढ़ई के औजार के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है कौन सा औजार किस काम आता है और किस औजार का क्या नाम है किसी भी औजार को सस्ते मे खरीदने के लिए उस चित्र के ऊपर क्लिक करें बढ़ई की औजार कितने प्रकार के होते हैं carpenter tools name in hindi बढ़ई के लगभग 12 से 15 औजार होते हैं इसमें मशीनें को नहीं जोड़ा गया है यह खाली बढ़ई के औजार हैं पर डिपेंड करता है आप क्या काम कर रहे हैं क्योंकि अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग औजार लिए जाते हैं यह सारे औजार लगभग लकड़ी पर काम करने वाले हैं कुछ औजार अलमारी बनाने के लिए भी हैं पर अलमारी बनाने के लिए कुछ थोड़े अलग बढ़ई के औजार चाहिए होते हैं 1. इंची टेप क्या है इसका बढ़ाई के काम में क्या प्रयोग होता है carpenter tools इंची टेप का प्रयोग घर के हर एक काम में सबसे ज्यादा प्रयोग होता है इसकी मदद से आप किसी भी व

1 इंच में कितने सूत होते हैं? | 1 इंच में कितने डोरा होते हैं? | 1 Inch me kitane sut,dora hote hai

हम सभी कारपेंटर जब भी काम को सीख रहे होते हैं तब हमें यह नहीं पता होता है कि एक इंची में कितने सूत और डोरा होते हैं 1 इंच में कितने सूट और डोरा होते हैं यह लगभग हर एक व्यक्ति को भी पता होना जरूरी है क्योंकि हर व्यक्ति को कोई ना कोई ऐसे सामान आते हैं जिसे नापना पड़ता है इसलिए हर एक व्यक्ति को यह जानना बहुत जरूरी है कि 1 इंच में कितने सूत/डोरा  होते हैं मेरा नाम है अभिषेक शर्मा मैं अपनी वेबसाइट sharmajiinterior.com में आप सभी का स्वागत करता हूं | 1 इंच में कितने सूत/डोर होते हैं? 1 इंची में कितने सूत/डोरा होते हैं यह जानना बहुत ही ज्यादा आसान है यह जानने के लिए आपको को एक इंची टेप लेना है उसके बाद उसमें एक से लेकर दो तक जितने भी ऊपर की तरफ बड़े-बड़े निशान होते हैं वही सूत/डोरा के होते हैं अगर आप ध्यान से देखेंगे तो एक और दो के बीच में जितने भी बड़े निशान होते हैं वह सूत/डोरा के होते हैं  इस प्रकार से एक इंची में 8सूत या 8 डोरा होते हैं | इसी जगह में सूत/डोरा के बीच में भी एक छोटी सी लाइन होती है जिसे हम लोग आधा सूत कहते हैं जैसे की 1 इंची डेढ़ सूत या फिर 2 इंची डेढ़ सूत इस प्रकार जब कोई

सागवान की लकड़ी कितने प्रकार की होती है? | सागौन की लकड़ी को कैसे पहचाने?

जब भी हम लोग सागवान की लकड़ी खरीदने जाते हैं तो उसमें कई ऐसे ऐसे प्रकार की लकड़ीया दिखाने लगते हैं जिससे कि हम सभी कंफ्यूज हो जाते हैं कि इसमें से सागवान की लकड़ी कौन सी है आज मैं आपको यही बताऊंगा कि सागवान की लकड़ी कितने प्रकार की होती है  सागवान लकड़ी की पहचान क्या होता है इसके ऊपर मैंने पहले ही एक पोस्ट लिख चुका हूं अभी तक अगर आपने वह पोस्ट नहीं देखा है तो पहले जाकर उसे पोस्ट को देखें उसके बाद आपको सागवान लकड़ी के पहचान के बारे में पता चल जाएगा तब आपको यह पोस्ट बहुत ही अच्छे से समझ में आएगा सागवान लकड़ी के तीन प्रकार होते हैं इन तीन प्रकार के बारे में मैं आज बताने वाला हूं मेरा नाम अभिषेक शर्मा है मैं अपनी website sharmajiinterior.com में आप सभी का स्वागत करता हूं |  सागवान की लकड़ी कितने प्रकार की होती है?  सागवान की लकड़ी तीन प्रकार की होती है | toc 1.) निगम सागवान की लकड़ी पहचान क्या होती है ? जैसा कि आप सभी को पता होगा की सागवान में तीन प्रकार की लकड़ी पाई जाती हैं यह सबसे नंबर वन पर जो लकड़ी पाई जाती है उसका नाम निगम सागवान होता है इसे काफी लोग MP सागव

चीड़ की लकड़ी की पहचान | pine wood identification

क्या आप सभी अपने घर के लकड़ी के काम के लिए कम रेट वाली लकड़ी ढूंढ रहे हैं चीड़ की लकड़ी है जो की सागवान से सस्ती होती है पर जब आप इसे खरीदने जाएंगे तो आप चीड़ लकड़ी की पहचान किस तरीके से करेंगे मेरा नाम है अभिषेक शर्मा मैं अपनी website sharmajiinterior.com में आप सभी का स्वागत करता हूं | चीड़ की लकड़ी की पहचान कैसे करते है?  Toc 1.) चीड़ की लकड़ी को कैसे पहचाने?  चीड़ की लकड़ी को हम लोग इंग्लिश में pine wood बोलते हैं यह लकड़ी उत्तराखंड में पाई जाती है यह लकड़ी का चलन आजकल मार्केट में बहुत ही ज्यादा है इसलिए इसकी पहचान कर पाना बहुत ही आसान है तीन तरीकों से हम लोग पहचानेंगे इसमें से पहले तरीका है चीड़ की लकड़ी को रेशे द्वारा पहचान दूसरा तरीका है चीड़ की लकड़ी को कलर द्वारा पहचाना और तीसरा तरीका है चीड़ की लकड़ी को वजन द्वारा पहचाना इन सभी तरीकों से हम चीड़ की लकड़ी को अच्छे से पहचान सकते है |