आप सभी अपने घर के लिए एक सुंदर सा मंदिर का डिजाइन चाहते होंगे वह मंदिर के डिजाइन में एक सीएनसी कटिंग वाली डिजाइन भी हो या भी चाहते होंगे तो मैं आपके लिए एक सिंपल सा मंदिर का डिजाइन लेकर आया हूं मेरा नाम है अभिषेक शर्मा मैं अपनी website sharmajiinterior.com आप सभी का स्वागत करता हूं | 1. Simple Cnc Mandir Design यह एक सिंपल सा मंदिर का डिजाइन है जिसमें की किसी की प्लाईवुड की मदद से बनाया गया है इसमें HDMR प्लाई का प्रयोग किया गया है जो की वाटरप्रूफ के साथ ही दिमाग प्रूफ भी होती है वहीं इसके ऊपर बम व्हाइट कलर मायके का प्रयोग किया गया है जिससे कि जब इस पर लाइट चलती है तो यह देखने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है इसे दो कलर देने के लिए नीचे की तरफ एक ब्लू कलर की 3 इंची की पट्टी दी गई है | 2.) simple Mandir Design size अगर इस मंदिर की साइज की बात करें तो इसे सिंपल रखने के लिए कोई ज्यादा हैवी साइज में नहीं बनाया गया है इसे एक नॉर्मल और सिंपल डिजाइन में दिखाने के लिए इसकी हाईट 5 फीट रखी गई है वहीं इसकी चौड़ाई 3 फीट रखी गई है जिस ह...